बिलासपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ व्यापक अभियान:
6 स्थायी और 20 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 26 वारंट तामील, 124 गुंडा-निगरानी बदमाशों की सघन जांच, संदिग्धों पर कड़ी नजर”
प्रमुख बदमाशों को किया गया तलब, वारंटियों की धरपकड़, गुंडा-निगरानी बदमाशों व संदेहियों पर कस रहा शिकंजा, थाना प्रभारी व पुलिस बल ने की सतत निगरानी।
अभियान के मुख्य उद्देश्य थे:
जिले में असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाना गुंडा/निगरानी बदमाशों की गतिविधियों का आकलन संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक करना • तथा स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ सुनिश्चित करना।
साथ ही कुछ अन्य चिन्हित बदमाश, पूर्व की कार्यवाहियों के फलस्वरूप वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं।
यह सतत अभियान
बिलासपुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे तथा असामाजिक तत्वों में पुलिस का स्पष्ट भय बना रहे।
बिलासपुर पुलिस की आप सब से अपील है
कि यदि आपके जानकारी में कोई भी ऐसा संदिग्ध व्यक्ति निवास कर रहा हो, जो स्थानीय न हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।