बिलासपुर पुलिस का ग्रामीण शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही :_ अभी हाल ही में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला के द्वारा बिलासपुर जिला का वार्षिक निरीक्षण उपरांत बिलासा गुडी सभा कक्ष में दरबार लगाकर अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने एवं स्वच्छ समाज का निर्माण करने का संदेश दिया गया और बिलासपुर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह जी के द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की प्रशंसा की जिनमें चेतना अभियान , आओ संवारे कल अपना अभियान, सियान चेतना अभियान, एवं नशे के विरुद्ध अभियान , जिंदगी को कहे हां और नशे को कह ना, के साथ-साथ डायल अभियान डायल 133 अभियान, साइबर फ्रॉड के लिए डायल 130 अभियान, की सफलता के लिए बिलासपुर पुलिस की सराहना की ,और कहा कि शहरी क्षेत्र के लोगों में बिलासपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियानों से लोगों में काफी जागरूकता आई है ,नशे के सौदागरों के हौसले पहली बार पस्त हुए हैं ,क्योंकि नशे के विरुद्ध चलाया जा रहे अभियानों के तहत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह जी के मार्गदर्शन में नशे के सौदागरों की संपत्तियों को भी राजसात कराई जा रही है ,आईजी साहब ने अपने दरबार में उक्त समस्त अभियानों को ग्रामीण क्षेत्रों के गांव-गांव तक पहुंच पहुंचने का और ग्रामीणों को जागरूक करने का संदेश भी दिया है, जिससे वरिष्ठ पुलिस कप्तान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ग्रामीण एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के द्वारा ऑनलाइन मीटिंग लेकर ग्रामीण थाना, तखतपुर, कोटा, रतनपुर ,पचपेड़ी, सीपत, के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को ग्रामीण क्षेत्र में भी नशा मुक्ति रैली निकालने मार्गदर्शित किया गया है ताकि ग्रामीण लोगों को भी नशे के विरुद्ध सतर्क किया जा सके और नशे के कारण होने वाले अपराधों से बचाया जा सके वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद जूनापारा चौकी प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा ग्राम सिंघानपुरी ग्राम सलैया एवं ग्राम बांधा में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशे के विरुद्ध रैलीयां निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान में भाग लिया और समाज को नशा मुक्त बनाने की अपील की, साथ ही नशेड़ियों के विरुद्ध पंचायत स्तर पर भी सजा का प्रावधान किया गया है,



