हाई स्कुल ,हायर सेकेंडरी एवं कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिये।
जिसका परिक्षा सेंटर ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर चोरहागाव में दिनांक 5/10/2025 को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक पेपर रहा जिसमें 45 बच्चे उपस्थित रहे कुछ बच्चे एडमिड कार्ड ले जाने के बाद भी अनुपस्थित रहे ।
आज सुबह परिक्षा का परिणाम जारी किया गया
जिसमें ग्राम भीमपुरी के नंदकिशोर साहु पिता दीनदयाल साहु ने कुल 50 प्रश्न 100 अंकों में से 38 प्रश्न हल करके 76 अंक प्राप्त कर समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रहे जिसे ।
युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस ने नंदकिशोर साहु का आगामी DCA कम्प्यूटर शिक्षा की समस्त फीस देने का जिम्मा उठाया है ।

छात्र नंदकिशोर साहु ।
हाईस्कुल के छात्र /छात्राओं में ग्राम जूनापारा से राधिका मरावी पिता भवानी शंकर मरावी ने कुल 50 प्रश्न कुल 100 अंक में से 43 प्रश्न का सही उत्तर में टिक लगाकर 86 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान रही
जिसमे कुल टाप 1 से 15 तक के बच्चों को कम्प्यूटर की बेसीक शिक्षा निशुल्क अर्थ कम्प्यूटर इंस्टीट्युट के द्वारा कराया जायेगा।

हाईस्कुल के बच्चों में गजब का उत्साह रहा समान्य ज्ञान प्रश्न कुछ पर प्रश्न बहुत आसान रहे वहीं कालेज के छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परिक्षा से संबंधित प्रश्न आब्जेक्टिव लेबल रहा जिससे उन्हें आगे फ्यूचर में लिखित एग्जाम कि तैयारी कर सके
क्वीज काम्पीटीशन एग्जाम होने से शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपने बौद्धीक क्षमता नुसार आगे सरकारी नौकरी में लिखित परिक्षा की तैयारी करने में आसानी होगा ।
जुनापारा क्षेत्र में नये नये खेल के साथ ज्ञान वर्धक समान्य ज्ञान परिक्षा आयोजित कराना अपने आप में गौरव की बात है जो क्षेत्र में प्रशंसनीय है ।





