ग्राम बांधा में सजा था जुआ का फड़, पकड़ाए पूर्व सरपंच गौतम मरावी सहित अन्य सात जुआड़ी।
बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस कप्तान श्री रजनेश सिंह जी के द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की चर्चा ग्रामीण पुलिस चौकी जूनापारा के ग्राम क्षेत्र में जोरों से है।
जूनापारा पुलिस स्टॉफ द्वारा लगातार नशा मुक्ति रैली निकाल कर लगभग 8 से 10 ग्राम को नशा मुक्त कराया जा चुका है जिसमें वर्तमान ग्राम प्रमुख सरपंच एवं पंचगणों के साथ साथ हर नशामुक्ति रैली में 200 से लेकर 500 महिलाएं भी हर ग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है अभी हाल ही में ग्राम सल्हैया, जूनापारा, भीमपुरी बांधा, दर्री, विजयपुर, घोघरा, नेवसा, सफरीभाटा, कंचनपुर, सहित आसपास के ग्राम को नशा मुक्त कराने का अच्छा प्रयास किया गया जिसकी प्रशंसा की जा रही है
वर्तमान स्थिति में वरिष्ठ पुलिस कप्तान बिलासपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लगातार पंचायत बॉडी सरपंच एवं पंच सहित स्थानीय नेतृत्वकर्ता भी शामिल होकर नशाखोरी करनेवालों के विरुद्ध पंचायत स्तर पर इस तरह के अपराध को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर सजा का प्रावधान किया गया है।
बिलासपुर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा भी बिलासपुर कप्तान के मार्गदर्शन में लगातार चेतना अभियान, यातायात अभियान, सायबर अपराध विरुद्ध अभियान, संगठित अपराध के संबंध प्रचार प्रसार करके लोगों को लगातार सचेत किया जा रहा है वर्तमान में इन अभियानों का लोगों पर इतना असर देखने को मिल रहा है कि जैसे ही कोई अपराध घटित होने की आशंका ग्रामीणों को और शहरी क्षेत्र को लोगों को होती है तत्काल खबर पुलिस के पास खबर आने लगती वर्तमान में बिलासपुर पुलिस के अभियानों का असर इस तरह लोगों के मन में छाया हुआ है कि मुखबिरों के स्थान पर आम जनता ही आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को लगातार देकर अपराधों में अंकुश लगा रही है इसका उदाहरण अभी हाल ही में आम जनता द्वारा दिए गए सूचना पर।
जूनापारा पुलिस चौकी प्रभारी श्री संजीव सिंह ठाकुर अपने टीम आरक्षक बल के साथ –
ग्राम बांधा के पूर्व सरपंच गौतम मरावी को और उसके सात साथियों को जुआ खेलते पकड़ कर 11300/- रूपये और भीमपुरी जल्दा के नवयुवकों को

ग्राम जल्दा के पास चार जुआड़ियो से 1720/- रुपए जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं एस डी ओ पी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन एवं जूनापारा चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर के साथ पूरे चौकी स्टाफ की और पुलिस मित्रो की विशेष भूमिका रही है ।



