पर्यावरण अनुकुल प्रकृति कि रक्षा,
सुंदरता का संकल्प लेते हुऐ अर्थ कम्प्यूटर इंस्टीटयूट जूनापारा के संचालक रामनिवास पटेल एवं इंस्टीट्यूट के छात्र ,छात्राओं ने पौधा लगाकर प्रकृति के प्रति संकल्प लेकर अपने -अपने घरों के आंगन में पौधा लगाने को उत्साहित किया।
अर्थ कम्प्यूटर इंस्टीटयूट-
सिर्फ कम्प्यूटर का बेसिक कोर्स के ज्ञान ही नहीं छात्र छात्राओं में व्यवहारिक ज्ञान सिलेबस स्किल डेवलपमेंट बौद्धिक क्षमतानुसार हुनर अधारित शिक्षा दिया जाता है जिससे अध्ययनरत बच्चे अपने हुनर के दम पर स्वयं की रोजगार पा सके व्यवहारिकता में जागरूकता लाने विविध क्षेत्रों का प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक भ्रमण करते है जिससे विभिन्न तरह की रीति नीति शिक्षा संस्कृति का ज्ञान मिलता रहे।
इंस्टीट्यूट संचालक रामनिवास पटेल का कहना है।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी नगर व बड़े शहरों की तरह कम्प्यूटर की शिक्षा से शिक्षित हो क्योंकी बड़े शहरों में भारी भरकम फीस के साथ वहा रहकर शिक्षा ग्रहण करना ग्रामीण तबके के निम्न परिवार आर्थिक खर्च वाहन करने में असमर्थता होते हैं उन्हे कम फीस में शिक्षित कराते हैं।
खासकर ग्रामीण कन्या बालिकाऐं जो घर के परिवारिक रूप से आर्थिक कमजोर होते हैं उन्हे आशिंक छुट दी जाती है जिससे कम्प्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सके ।
कुछ दिनों से बारिश अच्छे से हो रहा है इसलिये सभी अध्यनरत स्टूडेंट को प्रकृति के प्रति संकल्प दिलाकर पौधा रोपड़ कराया गया व गांव के सार्वजनिक स्थल स्कूल तलाब घरों में पौधा लगाने का निर्देश दिया गया ।