वरिष्ट पुलिस अधिक्षक श्री रजनेश सिंह जी के निर्देशन पर समस्त थाना -चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों के सतत मानिटरिंग में प्रारंभ की योजनाएं जिसमें चेतना अभियान, आओ संवारें कल अपना अभियान, सिया चेतना अभियान ,जिंदगी को कहो हां नशे को कहो ना ,
डायल 1933, सायबर फ्राड के लिये डायल 1930 का प्रचार प्रसार शहरों में अधिक प्रचार प्रसार से जागरूकता जबरदस्त आया है ।
इस सफलता को देखते हुए पुलिस कप्तान बिलासपुर ने
इसे जिले के ग्रामीण अंचल में जागरूक करने इसे गांव गांव गली मोहल्ले में प्रचार प्रसार का निर्देशित किया है जिससे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी कोटा श्रीमति नुपुर उपाध्याय ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण कर स्वयं के मार्गदर्शन में अपराधों से बचाव के लिये सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं इसी के तहत ।
जूनापारा चौकी के प्रभारी श्री संजीव ठाकुर ने
चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांधा के ग्राम के बच्चे बड़े बुजुर्गो नवयुवकों एवं महिलाओं को एकत्रित कर सियान चेताना अभियान, आओ संवारें कल अपना अभियान, एवं जिला पुलिस प्रशासन के समस्त योजनाओं को सरलता सहजता के साथ ग्रामीण परिवेश आम बोल चाल में समझाया जिससे ग्रामीण जन अपने अधिकारों की रक्षा के लिये और भी जागरूक हुए ग्रामीणों का कहना है की जब से नये प्रभारी जूनापारा बनकर आये है तब से चौकी क्षेत्र के अंतिम छोर गांव गांव गली मोहल्ले में निरंतर चौकसी कर रहे हैं जिससे छुटपुट गली मोहल्ले मे आवारा गर्दी करते लोग सकते में हैं नवयुवक जो बाइक पर ट्रीपल सवारी व नशे में रहकर बाइक चलाते है वह प्रभारी संजीव ठाकुर जी के नाम सुनते ही थर-थर कांप रहे हैं निश्चित ही अपराध में कमी आयी है खासकर बालिकाऐं निडर होकर स्कूल कालेज के लिये निकल रही है ।