गनियारी ग्राम पंचायत के भाटापारा मोहल्ला में नशे का आदी शराब के नशे में घर पहुंचा छोटे भाई का बड़े भाई से एक टावेल के कारण मामूली विवाद बात -चीत हुआ जिसमे छोटे भाई ने आवेश में आकर ईंट से छाती पर सिधा प्रहार किया जिससे मौके पर ही बड़े भाई की जान चली गयी ।
कोटा थाना के पुलिस के द्वारा आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी पिता स्व.भदाऊ राम सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।
नशे की हालात में झंगल राम सूर्यवंशी जब घर आया तब उसके बड़े भाई से एक टावेल को लेकर विवाद हुआ विवाद बढ़ता गया गुस्से से आग बबुला होकर वहीं पड़े ईंट सिने पर दे मारा जिससे बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी की जमीन पर गिर पड़ा मौके पर ही मृत्यू हो गया परिजन के द्वारा कोटा थाने में सुचना दिया कोटा पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना कर आरोपी झंगलराम सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया उसने पुछताछ में बताया की वो शराब के नशे में था विवाद बढ़ने से बड़े भाई कि हत्या कर दी पुलिस ने व्यवहार न्यायलय पेश कर न्यायलय के आदेश से न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल भेज दिया गया ।
कार्यवाही में कोटा थाना इंस्पेक्टर श्री तोप सिंह नवरंग ,हवलदार घनश्याम आडिल ,आरक्षक जलेश्वर साहु ,सोमेश्वर साहु,के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।