उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को

  1. इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अब्बास की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.।

कोर्ट ने एमपी-एमएलए कोर्ट की तरफ से 2 साल की सजा को रद्द कर दिया है.

मऊ सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. अब्बास अंसारी ने सजा रद्द किए जाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

याचिका स्वीकार होने के बाद अब अब्बास की विधायकी बहाल हो जाएगी. हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद अब मऊ की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा.

 

Share.

Address : Junapara, Tehsil – Takhatpur, District – Bilaspur, Chhattisgarh

Email: cgcrimealert@gmail.com

Rameshwar Puri Goswami
Editor

Mobile: +91-7000712391

© 2025 CG Crime Alert. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version