बदबु से है हलाकान घोघरा ग्राम के नागरिक वार्ड वासी पंच सरपंच जनप्रतिनिधियों से निवेदन कर- करके भी नहीं हुआ है अब तक समाधान ।

पूर्व सरपंच ने तो समस्या का हल नहीं किया वर्तमान सरपंच तो फंड का रोना रो रहा है न जाने वार्ड के नागरिक बदबुदार गंदगी नाली के पानी से कब मिलेगा मुक्ति ।

जबकी पुरे गांव के अधिकांस लोगों का आना जाना है निस्तार ।

नाली के समीप कुछ दुरी पर ग्राम की कुलदेवी महामाई दाई है विराजमान दुर्गा मंच फिर भी ग्राम सरपंच का ध्यान न देना अपनी नैतिक जिम्मेदारी के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है ।

कुछ युवा नौजवान का कहना है की ग्राम सभा में विगत 10 वर्षों से कहते आ रहे हैं फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है ।

जब जब त्री स्तरिय पंचायत  चुनाव होतें है तो पंच सरपंच जनपद के लिये ग्राम वासी नामांकन भरकर नेता बनते फिरते हैं ।

पर अपनी जिम्मेंदारी को निभाने में शून्य रहते हैं जीतने वाला तो कभी इस समस्या पर अब ध्यान नहीं दिया लेकिन जो हार गये है वो भी समाज सेवा के नाम पर तो उनकी भी जिम्मेदारी बनती है की अपने ग्राम को साफ और स्वाच्छ रखे जनता को परेशानी न हो खासकर छोटे छोटे नैनीहाल  आंगन बाड़ी के बच्चे जिन्हे आने जाने में बहुत परेशानी रोज मर्रा दीन प्रतिदीन होता है ।

इस समस्या का निजात हल के लिये पढ़ें लिखे नौजवान युवाओं को आगे आना होगा जनप्रतिनिधियों के भरोसे में कब तक रहे।

Share.

Address : Junapara, Tehsil – Takhatpur, District – Bilaspur, Chhattisgarh

Email: cgcrimealert@gmail.com

Rameshwar Puri Goswami
Editor

Mobile: +91-7000712391

© 2025 CG Crime Alert. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version