
स्टेट हाइवे एस एच 10 कोटा लोरमी मुख्य मार्ग के ग्राम उदयपुर नाला के पास अज्ञात वाहन के चपेट से रात तकरीबन 9 बजे 3 गाय की स्पाट में मौत व 2 घायल ।
जुनापारा चौकी से
महज 2 किलोमिटर दुर पर अज्ञात वाहन के चालक की लापरवाही से बेजुबान जानवर 3 गायों की मौत 2 गाय घायल अवस्था में पड़ी थी जिससे आने जाने वाले राहगिर देखकर शासन प्रशासन को कोसते रहे ।
जानकारी अवगत होने पर छत्तीसगढ़ क्राइम एलर्ट की टीम पहुंची जहां उपस्थित जनों ने बताया की रात के अंधेरे में वाहन चालक भाग निकला
आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी जब बात गौ पालक किसका गाय है जानकारी लेने पर उदयपुर के लोग धिरे धिरे खिसकने लगे वहां रानीडेरा सकेरी के कुछ युवक घायल बछड़े को किनारे कर टूटे पैर को सफाई कर रहे थे
पशु चिकित्सा विभाग तखतपुर के डाक्टर चौरसिया जी से फोन कर अवगत कराके जानकारी लिया जिसमें संस्था सिंघनपुरी एवं गमजू में कोई भी पशु चिकित्सक पदस्थ नहीं है की जानकारी दी ।
तखतपुर विधानसभा गाय के मामले पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में हाईलाइट है।
ऐसे वक्त में गौ सेवक एवं पशु पालक की जिम्मेदारी है की अपने पशु की उचित देखभाल करें ।
बिलासपुर जिला कलेक्टर द्वारा प्रशासन स्तर पर सख्त हिदायत दिये है की सड़क पर पशु न रहे ।
ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पंचायत स्तर पर पशु पालकों से समन्वय बना उचित कदम उठाये ।
ग्राम पंचायत डोमनपुर सरपंच की नैतिक जिम्मेदारी बनता है की घायल पशु बछड़े का उचित इलाज कराये
संवेदनाएं मर चुकी है दुखद घटना होने के बाद भी पंच पंचायत प्रतिनिधि घटना के 2 घंटे बाद भी नदारत रहे ।