प्रदेश भर में यूरिया खाद कि कमी से किसान बहुत परेशान हैं इस संकट पर बेचोलियें आपदा को अवसर में बदलकर कालाबजारी करते हुए अधिक मुनाफा कमा रहें हैं ।

सेवा सहकारी समितियों में यूरिया खाद कि किमत लगभग 265 रूपये है ।

खाद की बोरी निजी दुकानदार 1000 से भी अधिक मुल्य पर बेच रहे हैं कुछ जगह तो किसानों के पास पैसे होने पर भी यूरिया खाद के लिये भटक रहे हैं ।

क्योंकी निजी दुकानदार खाद की संकट आपदा को लाभ कमाने का अवसर में बदल रहे अभी फसलों को नाइट्रोजन बहुत जरूरी है जो यूरिया से आज के हालातों पर संभव है

यूरिया नहीं मिलने से धान की पैदावार पर बहुत बुरा असर पड़ेगा प्रदेश भर के सहकारी समितियों के प्रबंधकों के द्वारा अपने जान पहचान के परिचितों को पहले ही यूरिया दे रहे हैं ।

कुछ बड़े किसानों को उनके कोटे का यूरिया थोक में पहले हि दे दिये है जिससे छोटे किसान अभी खाद कि किल्लत से बहुत परेशान हैं छत्तीसगढ़ कि राज्य सरकार किसानों को प्रयाप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहा है

जिसका फायदा निजी दुकानदार लाभ कमाने कि लालच में ऊंचे दामों पर किसानों को यूरिया बेच रहे हैं ।

कुछ जगहों पर तो किसानों के पास पैसे होने के बाद भी यूरिया खाद के लिये जुझना पड़ रहा है ।

सेवा सहकारी समिति जूनापारा ,पाली ,सिंघनपुरी,विजयपुर समिति के अंतर्गत आने वाले ग्राम के किसान बहुत परेशान हैं।

इस समय अगर युरिया खाद नहीं मिला तो धान कि पैदावार पर संकट होगा ।

  जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्यों को

किसानों के दुख दर्द को समझते हुए  ठोस कदम  सरकार तक अवाज उठाना चाहियें जिससे किसानों को सहायता हो।

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे है  क्षेत्र के किसान परेशान हैं

जनप्रतिनिधि राज्य सरकार के गुणगान करते फिर रहे हैं ।

कुछ भी हो किसान हलातों का मारा है अभी यूरिया खाद की दिक्कत  तो बाद में फसल बेचने पर सहकारी समितियों के प्रबंधकों- कर्मचारियों के मनमानी उदासिनता के चलते परेशान होना पड़ेगा ।

पुरे सिस्टम के लचार रवैये से किसान कब मुक्त होगा वो तो समय पर निर्भर है ।

 

Share.

Address : Junapara, Tehsil – Takhatpur, District – Bilaspur, Chhattisgarh

Email: cgcrimealert@gmail.com

Rameshwar Puri Goswami
Editor

Mobile: +91-7000712391

© 2025 CG Crime Alert. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version