जिला पुलिस कार्यालय, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (जीपीएम)

जंगलों व सरहदी इलाकों में संचालित जुए के फड़ पर बड़ी कार्यवाही

तीन दिवसीय अभियान में कुल 18 जुआरी गिरफ्तार, लगभग 15 लाख से ज्यादा कीमत की मशरूका जप्त

जिला जीपीएम एवं बिलासपुर के सरहदी जंगल क्षेत्रों में लगातार जुआ फड़ संचालित होने की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. भगत के निर्देश पर डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा एवं एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार के नेतृत्व में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में थाना गौरेला प्रभारी सौरभ सिंह, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, तथा थाना गौरेला–साइबर टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

दिनांक 22 नवंबर 2025 डोंगरीटोला बांध के पास जुआ फड़ पर कार्रवाई

22.11.2025 को डोंगरीटोला बांध के पास जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। मौके से तुलसी सोनी, रंजीत सोनी, महेन्द्र प्रजापति, नोहर प्रसाद सोनी, अजीत सोनी को 52 पत्ती ताश से रुपए–पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया। जप्ती: ₹ 9250 नगद, 52 पत्ती ताश एवं एक दरी।

*दिनांक 23 नवंबर 2025 डुमरिया बांध क्षेत्र में दो अलग-अलग रेड*

पहली कार्रवाई (खेत के पास डुमरिया बांध)

जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी:
अस्लम खान, शशि कांत तिवारी, ओम प्रकाश भानु जिनसे जप्ती: ₹ 2130 नकद, 52 पत्ती ताश, एक चटाई

दूसरी कार्रवाई ( भर्री डुमरिया बांध)

जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी:
नितू सिंह पोर्ते, गिरीलाल बिंध्यावार, दिलेश्वर धुर्वे जिनसे जप्ती:1850 नगद, 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरी

*दिनांक 24.11.2025*– *कठौतिया जंगल में बड़ी कार्रवाई*

दिनांक 24.11.2025 को सूचना प्राप्त होने पर कि कठौतिया जंगल के पास जुआ खेला जा रहा है, थाना गौरेला के पुलिस स्टाफ एवं साइबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी जंगल में भाग निकले, जबकि 7 आरोपी मौके पर पकड़े गए:

1. सुभम विश्वकर्मा पिता सुदामा विश्वकर्मा (गोरखपुर)
2. ईश्वर सिंह ध्रुवे पिता मानसिंह (कोर्टखर्रा)
3. रविशंकर जयसवाल पिता जयलाल (भट्ठाटोला)
4. देवकांत द्विवेदी पिता रामफल (सेमरताल बस्ती, कोनी बिलासपुर)
5. जिला जीत कुर्मी पिता बब्बू कुर्मी (भट्ठाटोला गौरेला)
6. पंकज सुनहरे पिता रमेश सुनहरे (घुरू-अमेरी, सकरी बिलासपुर)
7. सेमराज सिन्हा पिता सनिश कुमार (सेंदरी कोनी बिलासपुर)
कठौतिया जंगल की कुल जप्ती:
नगद: ₹ 54,800
मोबाइल फोन 03 नग क्रमशः Vivo Apple और OPPO कंपनी का
02 कार – स्विफ्ट डिजायर और आर्टिका एवं 05 मोटरसाइकिल घटना स्थल में होने से
वाहन जप्ती मूल्य: ₹ 11,40,000
कुल जप्त माशूका : ₹ 11,94,800

*संपूर्ण तीन दिवसीय अभियान का सार*

कुल कार्रवाइयाँ: 4
कुल गिरफ्तार आरोपी: 18
कुल नगद जप्ती: ₹ 68,030, कुल जप्त वाहन व मोबाइल सहित अनुमानित जप्ती: लगभग ₹ 15 लाख

सक्रिय क्षेत्र: डोंगरीटोला बांध, डुमरिया बांध का खेत/भर्री क्षेत्र, कठौतिया जंगल

*अभियान में उल्लेखनीय योगदान*

कठौतिया भनवारटंक क्षेत्र के जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही और बिलासपुर के सरहद के सघन जंगली क्षेत्र में होने के कारण ये जुवारी फायदा उठा रहे थे और नेटवर्क जोन न होने के कारण छिपाव हासिल कर लोकेशन बदल रहे थे । पुलिस की जानकारी इकट्ठा करने अलग से वार्निंग के लिए लड़के भी इनके द्वारा रखे गए थे । संयुक्त टीम ने इनके सभी चालाकियों को ध्वस्त करते हुए रेड किया। इस कार्यवाही में थाना गौरेला प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह और उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में गौरेला के सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनवानी, साइबर सेल जीपीएम के सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक चौपाल कश्यप,आरक्षक हर्ष गहरवार, इंद्रपाल आर्मो, दुष्यंत मसराम, राजेश शर्मा तथा अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Share.

Address : Junapara, Tehsil – Takhatpur, District – Bilaspur, Chhattisgarh

Email: cgcrimealert@gmail.com

Rameshwar Puri Goswami
Editor

Mobile: +91-7000712391

© 2025 CG Crime Alert. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version