महिला एवं बाल विकास विभाग में 527500 की अवैध वसूली ।
मामला जिला मुंगेली के एकीकृत बाल विकास परियोजना लोरमी 2 का है ।
जहा परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र गेंदले के संरक्षण में सेक्टर पर्वेक्षक दवरा आगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन संचालन कर रहे महिला स्व सहायता समूहो से अनुबंध के नाम पर प्रति केंद्र 2500 से 3000 राशि की वसूली किया गया है ।
छत्तीसगढ़ क्राइम एलर्ट की टीम के साथ स्थानीय पत्रकार हिंमाशु मसीह ने
लोरमी परियोजना महिला बाल विकास विभाग 02 के 211 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से अधिकांश जगहों पर जाकर वास्तुविक्ता का पता लगाया जिसमें महिला समूह के सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया गया की पैसा नही दिये तो हमें संचालन की जिम्मेदारी से हटाया गया है
समूह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि यह राशि सेक्टर पर्यवेक्षको द्वारा लिया गया है,परियोजना अधिकार श्री राजेन्द्र गेंदले के कहने पर साथ ही यह भी बताया गया है हर वर्ष अनुबंध के नाम पर यह अवैध वसूली की जाती है।