आदिवासी बाहुल्य बैगा जनजातीय निवासरत ग्राम अघरिया में विकास के नाम पर झूनझुना ।

वर्षों से कीचड़ युक्त सड़क में गुजर बसर करते रहे ग्राम वासियों द्वारा सभी नेताओं को इस ओर ध्यानाकर्षित करते रहे तब जाकर विधायक मद से लगभग 5 लाख रूपये का सीसी रोड स्वीकृत हुआ जिसे निर्माण एजेंसी RES विभाग जनपद पंचायत तखतपुर ने निविदा के द्वारा ठेकेदार को दिया गया।

ठेकेदार ने बरसात के दिनों में घटिया मटेरियल के साथ कीचड़ व बिना जमीन को लेबल किये और ना ही रेत फिलिंग किये सीसी रोड ढलाई कराया जा रहा था।

 अघरिया ग्राम के ग्रामीण जन के साथ पंच विश्राम पोर्ते, जलेश्वर ध्रुव, राम उर्फ (बड़कु) तीनों पंच ने

घटिया निर्माण पर आपत्ती कर सही निर्माण कार्य करे करके हिदायत दी  फिर भी सीसी रोड बनने के एक दिन बाद ही किनारे से उखड़ने लगा।

 विश्राम पंच ने

ग्रामीणों के साथ जाकर दोबारा  विरोध किया तब जाकर सीसी  रोड में काम कर रहे लोगों ने रिपेयरिंग करने का आश्वासन दिया बात तब बढ़ा जब मीडिया के द्वारा कवरेज कर इंजिनियर व अधिकारीयों को अवगत कराया गया।

 इंजिनियर  देवेन्द्र सिंह राजपुत

से जानकारी लेने पर बताया गया की सीसी रोड निर्माण नियमानुसार गुणवत्ता पूर्वक स्टीमेट के हिसाब से कराया जा रहा है ।
इससे संदेह होता है की कीचड़ पर ढलाई होते हुए भी ऐसा कह रहे हैं तो वो निर्माण स्थल पर आते नहीं सिर्फ दफ्तर से कार्य का मूल्यांकन कर आकलन करते हैं ।

ठेकेदार के द्वारा स्टीमेट  में जो तकनीकी सीसी रोड निर्माण का नियम है उसके बिना परवाह किये बेगैर नियमों को उलंघन करते हुए  जल्दबाजी में निर्माण कार्य कर   अधिक  मुनाफा कमाने की मंशा से  जल्द काम फिनिश करना  चाहता है।

ठेकेदार द्वारा अधिग्रहित निर्माण कार्य देख रहे व्यक्ति से बात करने पर कहा कि 5 लाख की राशी सीसी रोड निर्माण करने में कम है और उसे इस काम पर ज्यादा रूचि नहीं है जैसे तैसे काम कर यहां से जाना चाहता है।इंजिनियर देवेन्द्र सिंह राजपुत   ठेकेदार के कार्य को सही नियमानुसार बताना।

सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य श्याम सिंह का कहना है-

की ठेकेदार के द्वारा करायें जा रहे कार्य में मटेरियल गिट्टी रेत गुणवत्ता पूर्ण सब सही है  एवं निर्माण कार्य  नियमानुसार हो रहा है ।
विपक्ष एवं ग्रामीण जन के साथ वार्ड पंच गण विरोध करके अपना स्वार्थ साध रहे हैं ।

अधिकारी ,कर्मचारी, सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि नेता गण, का मिली जूली प्रतिक्रिया से।

विपक्ष नेता गण , वार्ड पंच गण , ग्रामीणों का  अंदेशा है की मामला कहीं कमीशन खोरी का खेल तो नहीं ।

अघरिया के पंचों ने निर्माण कार्य को सरासर ग़लत ठहराया है।
आम जन मानस के हितों के सुविधा खातिर अपने हक और अधिकार के ताहत ग्राम अघरिया के पंच गण ग्राम पंचायत जूनापारा लामबंद होकर घटिया निर्माण पर आवाज उठा रहे हैं 

खराब खस्ताहाल सड़क का विरोध तो छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में हो रहा है ।

Share.

Address : Junapara, Tehsil – Takhatpur, District – Bilaspur, Chhattisgarh

Email: cgcrimealert@gmail.com

Rameshwar Puri Goswami
Editor

Mobile: +91-7000712391

© 2025 CG Crime Alert. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version