कटनी जाने के लिए इंदौर से निकली एक 29 वर्षीय युवती अर्चना तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है।

अर्चना 7 अगस्त की सुबह ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच की सीट नंबर 3 पर सवार होकर निकली थीं।

आखिरी बार उन्हें भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक ट्रेन में देखा गया, लेकिन इसके बाद से वह लापता हैं। युवती का बैग उमरिया स्टेशन पर बरामद किया गया है, लेकिन वह खुद कहां गई, इसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
परिजनों के अनुसार अर्चना मूल रूप से कटनी जिले के मंगल नगर की निवासी हैं और वर्तमान में इंदौर में रहकर सिविल जज की परीक्षा की तैयारी के साथ वकालत भी कर रही थीं।

परिजनों ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान सुबह 10:15 बजे उनकी आखिरी बार अर्चना से बातचीत हुई थी, जब ट्रेन भोपाल के आसपास थी। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया। अर्चना के कटनी स्टेशन न पहुंचने पर परिजनों ने तत्काल तलाश शुरू की। उमरिया स्टेशन पर रिश्तेदारों को सूचना दी गई, जहां पर ट्रेन का इंतजार करते हुए अर्चना का बैग तो मिला, लेकिन खुद अर्चना नहीं मिली।

ट्रेन के अन्य यात्रियों ने भी पुष्टि की है कि अर्चना भोपाल तक ट्रेन में मौजूद थीं, लेकिन इसके बाद नजर नहीं आईं।

Share.

Address : Junapara, Tehsil – Takhatpur, District – Bilaspur, Chhattisgarh

Email: cgcrimealert@gmail.com

Rameshwar Puri Goswami
Editor

Mobile: +91-7000712391

© 2025 CG Crime Alert. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version