दशहरे पर बड़ी मात्रा में देशी /विदेशी शराब बिक्री करने वालें के मंशा पर पानी फिरा ।
जुनापारा पुलिस चौकी स्टाफ अपने मुखबिरों के गुप्त सूचना पर एलर्ट रहकर हफ्ते भर से रंगे हाथ पकड़ने कि तैयारी में लगी हुई थी ।
किसी तरह शराब तस्करी करने वाले गिरोह चकमा देते हुए अपने काम को अंजाम देते रहे ।
जुनापारा पुलिस की टीम ने अपने मुखबिरों को गाइड करते हुए विजयपुर से डोमनपुर- जुनापारा दोंनो रास्तों पर घात लगायें जैसे ही गिरोह के सदस्य शराब को रखें अपने मंजिल की ओर पहुंचते तब तक पुलिस ने ग्राम डोमनपुर के गेट के पास धर दबोचा आरोपी मौके पर देशी /विदेशी शराब रखें धरे गये ।
क्राइम एलर्ट की टीम ने चौकी जूनापारा प्रभारी श्री संजीव ठाकुर जी से-
फोन पर जानकारी लेने पर बताया की शराब के तस्करों पर कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम कि धराओं पर कार्यवाही करके जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं ।
डिटेल में जब्त माल आरोपी के नाम
अपराध क्रमांक 527/2025 धारा 34(2),59(क) आबकारी अधिनियम ।
घटना दिनांक 21/09/2025 को शाम तकरिबन 5 बजे के आस -पास ग्राम डोमनपुर गेट के पास जुनापारा चौकी अंतर्गत शासन पक्ष जुनापारा पुलिस प्रार्थी ।
आरोपी गण 1. शरद धुरी पिता भागवत प्रसाद धुरी उम्र 20 वर्ष निवासी उसलापुर बिलासपुर ।
2. प्रकाश यादव उर्फ बाबा यादव पिता लक्षीराम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी उसलापुर बिलासपुर ।
जब्त माल /समाग्री 1. एक नग पीले रंग की बोरी में रखे 90 नग देशी शराब जिसकी क़िमत प्रत्येक की 80 रूपये कुल 16200मिलीमीटर मुल्य 7200 रूपये।
2.एक नग बैगनी रंग के बोरी में 48 नग आईकान प्रिमियम व्हिस्की शराब प्रत्येक नग कि किमत 120 रुपये 8640 मिलिलीटर मूल्य 5760 रूपये ।
3.एक नग सफेद रंग की पुरानी होंडा डेस्टिनी स्कुटी क्रमांक CG10BY2982 किमती लगभग 40000/रूपये
जब्ती माल की कुल तकरीबन 52920 रूपये है।
पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम कि धराओं में जेल भेज दिया गया है जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है ।
कुछ लोगों का कहना है की यह शराब दशहरे में ऊंचे दामों पर बेचकर अधिक कमाने की लालसा रही है ।
जो पकड़े गये है वो छोटी मछली है बड़े मगरमच्छ कानून के पकड़ से बाहर है ।


