आज सुबह से हर तरफ चर्चा में रहा की कोई मां अपने ममता को कैसे छोड़ सकती है क्या इसका दिल नहीं पसीजा जो रोते बिलखते 5 महिनें के अबोध बच्चे को सुनसान जगह पर छोड़ गयी ।

तखतपुर क्षेत्र के पाली गांव में

आज सुबह से ही कोलाहल है की एक अबोध बच्चा माथे पार काजल का टिका लगायें दुध का बाटल पकड़ें रोते बिलखते रहा जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही कुछ लोगों ने उसे गोद में उठाकर चुप कराने की कोशीश कर आसपास लोगों के जनसमूह द्वारा महिला को तलाशते रहे की कोई तो होगी उस बच्चे की मां जो बच्चे को छोड़ गयी 

यहां तक की परिजन का अभी तक  कोई खोज खबर पता नहीं चल सका ये जांच का विषय है ।

ग्रामीणों ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए जूनापारा चौकी को सूचित किये जिससे पुलिस तत्काल मौके में पहुंचकर पतासाझी की फिर भी परिजन के नहीं मिलने पर ।

जूनापारा चौकी से श्री मनोज शर्मा एवं  अपने पुलिस टीम के साथ ।

 इंसानियत मानवता की दुहाई देते हुए आस पास के गांवों में अपने नेटवर्क के माध्यम से अबोध बच्चे के परिजन एवं मां की खोजबीन किये नहीं मिलने पर ।

कानूनी प्रक्रिया का प्रतिपालन करते हुए बच्चे को मातृ छाया बिलासपुर में ले जाया गया है ।

जुनापारा पुलिस द्वारा शोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बच्चे के फोटो को वाटसप ग्रुप में शेयर करवा परिजन को ढुढने का प्रयासरत हैं ।

समाजसेवी एवं ग्रामिणों का तर्क है की बच्चे के माता पिता के बीच कहासूनी वाद विवाद हुआ हो जिससे बच्चे की कलयुगी मां छुब्ध होकर बच्चे को पाली ग्राम के आवास पारा छोड़ गयी।

 

Share.
Leave A Reply

Address : Junapara, Tehsil – Takhatpur, District – Bilaspur, Chhattisgarh

Email: cgcrimealert@gmail.com

Rameshwar Puri Goswami
Editor

Mobile: +91-7000712391

© 2025 CG Crime Alert. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version